कुरुक्षेत्र के दो बीएड कॉलेज बंद - FreeNaukriBlog @ सरकारी नौकरीया......

Post Top Ad

Wednesday 18 January 2017

कुरुक्षेत्र के दो बीएड कॉलेज बंद

चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने नियमों का पालन नहीं करने पर प्रदेश के दो बीएड कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया है। इनमें से एक पिहोवा का श्री सत्य साईं कॉलेज आफ एजुकेशन व दूसरा शाहाबाद का अमीरचंद कक्कड़ कॉलेज ऑफ एजुकेशन है। बैठक की अध्यक्षता विवि के वाइस चांसलर डॉ. रणजीत सिंह ने की।मंगलवार को विवि कैंपस में शैक्षणिक परिषद की छठी बैठक मे निर्णय लिया गया कि इन दोनों कॉलेजों के विद्यार्थियों को आसपास के अन्य कॉलेजों में शिफ्ट किया जाएगा ताकि उनका भविष्य खराब न हो। बैठक में बताया गया कि ये कॉलेज मानकों के अनुसारअनुसार नहीं चल रहे थे और इनकी शिकायतें लगातार मिल रही थी। मीटिंग की कार्यवाही विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजबीर सिंह की उपस्थिति में बैठक में उपस्थित सदस्यों के सामने प्रस्तुत की। बैठक में सदस्य के रूप में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए प्रोफेसर रहे। शुरू होंगे नए कोर्स विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग के अंतर्गत तीन वर्षीय बीएड, एमएड इंटीग्रेटेड कोर्स, दो वर्षीय स्पेशल एजुकेशन, एमएड स्पेशल एजुकेशन, बीएड सामान्य, इंटीग्रेटेड चार वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड शुरू करने का निर्णय लिया गया, जिसे शैक्षणिक परिषद ने मंजूरी दे दी।अब यह मामला सरकार को भेजा जाएगा और सरकार से कोर्स चलाने के लिए नियमित शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ की मांग की जाएगी। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद मामला एनसीईटी (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचिंग एजुकेशन)के पास जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad