गवर्नमैंट पॉलिटेक्निक गैस्ट फैक्लटी एसोसिएशन काले बिले लगाकर जताएगी रोष - FreeNaukriBlog @ सरकारी नौकरीया......

Post Top Ad

Sunday 19 February 2017

गवर्नमैंट पॉलिटेक्निक गैस्ट फैक्लटी एसोसिएशन काले बिले लगाकर जताएगी रोष


हरियाणा राजकीय महाविद्यालय के एक्सटेंशन लेक्चरर द्वारा दिए जा रहे धरने को लगातार समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में गवर्नमैंट पॉलिटेक्निक गैस्ट फैक्लटी एसोसिएशन (गफ्फा)  ने भी धरनारत प्रदेश के एक्सटेंशन लेक्चरर का समर्थन किया है। एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता मोहित जिंदल ने बताया कि प्रदेश सरकार 7,000 वेतन वृद्धि दिखाकर वायदा पूरा करने की बात कह रही है। जबकि सच्चाई यह है कि एसोसिएशन की मांग 12 महिने फिक्स वेतन देने की है। प्रतिघंटे के हिसाब से वेतन देने के कारण पूरे वर्षभर का औसत करीब 10 से 12,000 ही बन पता है। उनकी एसोसिएशन भी काफी समय से 12 महिने फिक्स सैलरी देने आदि की मांग करती आ रही है। प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के दावे तो कर रही है लेकिन अध्यापकों का लगातार शोषण किया जा रहा है। हरियाणा राजकीय महाविद्यालय के एक्सटेंशन लेक्चरर  के समर्थन में सोमवार को गफ्फा काले बिले लगाकर रोष जताएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad